जल्द आ रहे हैं 100MP सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन्स
सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन्स के सबसे जरूरी हिस्सों में शामिल है और बेहतर वीडियो कॉलिंग और फोटो क्वॉलिटी के लिए इसमें लगातार सुधार किए जा रहे हैं। कई स्मार्टफोन्स खास सिस्टम के साथ रियर सेंसर को सेल्फी के लिए इस्तेमाल करते हैं, वहीं बाकियों में ज्यादा से ज्यादा 44MP का सेल्फी सेंसर देखने को मिला है। सामने आया है कि जल्द मार्केट में 100MP तक सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं, जो मौजूदा सेंसर के मुकाबले बड़ा अपग्रेड होगा।
चाइनीज ब्रैंड के फोन में मिलेगा अपग्रेड
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चाइनीज सोशल मीडिया वीबो (Weibo) पर बताया कि 100MP (या 108MP) सेल्फी कैमरा जल्द आ रहा है। लीक पोस्ट में यह नहीं बताया गया है कि 100MP फ्रंट कैमरा वाला पहला फोन कौन सी कंपनी लॉन्च करेगी लेकिन यह कोई चाइनीज ब्रैंड हो सकता है। बेशक 100MP सेल्फी कैमरा सुनने में दमदार लगे लेकिन इसे फोन में जगह देना आसान नहीं होगा क्योंकि बड़े सेंसर को ज्यादा जगह की जरूरत होगी।
खास सेटअप में मिलेगा कैमरा?
स्मार्टफोन्स में मिलने वाला 108MP कैमरा रियर पैनल पर काफी जगह लेता है और यह सामान्य से बड़ा सेंसर है। यानी कि पावरफुल फ्रंट कैमरा सेंसर के लिए डिस्प्ले पर बड़ी नॉच या पंचहोल की जरूरत होगी। नॉच या पंच-होल के बिना 100MP फ्रंट कैमरा देने के लिए ब्रैंड्स के पास पॉप-अप मैकेनिज्म और मोटराइज्ड फ्लिप कैमरा का विकल्प मौजूद है। फ्लिप कैमरा सेटअप में 100MP सेंसर को प्राइमरी और फ्रंट कैमरा दोनों की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।
क्या यूजर्स को चाहिए 100MP सेल्फी कैमरा?
ज्यादा मेगापिक्सल का मतलब बेहतर कैमरा क्वॉलिटी नहीं होता, यह जानते हुए भी यूजर्स ज्यादा मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन चुनते हैं। मौजूदा 32MP और 44MP सेल्फी कैमरा सेंसर दमदार परफॉर्मेंस देते हैं लेकिन बेहतर विकल्प मिलने में कोई बुराई नहीं है। वहीं, अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं तो नए सेंसर के लिए रुकने की जरूरत नहीं है। हालांकि, एक बार ट्रेंड शुरू होने के बाद दूसरी कंपनियां भी 100MP सेल्फी कैमरा इस्तेमाल करने लगेंगी।
नहीं मिलता है 100MP इमेज का आउटपुट
स्मार्टफोन सेंसर बेशक 100MP या 108MP का हो लेकिन इससे मिलने वाला आउटपुट इतने मेगापिक्सल का नहीं होता। डिवाइसेज पिक्सल बिनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, जो चार पिक्सल आपस में मिलाकर एक सुपर पिक्सल बनाती है। इस तरह इमेज में नॉइस कम किया जा सकता है और लो-लाइट में बेहतर आउटपुट मिलता है। बिनिंग के बाद 48MP सेंसर से 12MP का फाइनल आउटपुट मिलता है और 108MP सेंसर 27MP का फाइल शॉट यूजर्स को देता है।