
सिग्नल रोल आउट कर रही यूजरनेम फीचर, लोगों से जुड़ना होगा आसान
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म सिग्नल अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स रोल आउट करती रहती है। कंपनी फेसबुक के समान अब यूजरनेम नामक नया फीचर रोल आउट कर रही है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने सिग्नल अकाउंट के लिए कोई यूजरनेम सेट कर सकेंगे।
इससे यूजर का फोन नंबर जाने बिना इस यूजरनेम के माध्यम से ही कोई भी उनसे प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकेगा।
उपयोग
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
सिग्नल में यूजरनेम फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले ऐप 'सेटिंग्स' में जाएं और 'प्रोफाइल' विकल्प पर टैप करें। यहां आपको यूजरनेम सेट करने का विकल्प दिखाई देगा।
यूजरनेम सेट करने के बाद आप एक लिंक जनरेट कर सकते हैं, जिसे दूसरों को शेयर कर उन्हें आपसे जुड़ने के लिए इनवाइट कर सकते हैं।
कंपनी फिलहाल इस फीचर को अपने बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है जल्द ही यह सभी के लिए उपलब्ध होगा।
फीचर
एक अन्य फीचर भी रोल आउट कर रही कंपनी
सिग्नल कुछ उपयोगी सुरक्षा फीचर भी पेश कर रही है, जिससे यह प्रतिबंधित करने का तरीका मिलता है कि ऐप में आपके फोन नंबर का उपयोग करके कौन आपको ढूंढ सकता है।
फीचर ऐप में किसी को भी आपको मैसेज भेजने या कॉल करने से रोकता है, भले ही उसके पास आपका फोन नंबर हो और वह जानता हों कि आप सिग्नल पर हैं।
यूजरनेम फीचर आने के बावजूद अकाउंट लॉगिन करने के लिए आपको फोन नंबर की जरूरत पड़ेगी।