4.84 करोड़ रुपये में बिकी सुपर मारियो ब्रोज की सील्ड कॉपी, नया रिकॉर्ड
क्या है खबर?
निंटेंडो एंटरटेनमेंट सिस्टम (NES) के लिए बनाए गए गेम सुपर मारियो ब्रोज की सील्ड कॉपी हेरिटेज ऑक्शन में 660,000 डॉलर में बिकी है।
भारतीय मुद्रा में इस गेम की कीमत बताएं, तो इसे 4,84,29,500 रुपये में खरीदा गया है, जो बात इसे अब तक का सबसे महंगा वीडियो गेम बनाती है।
इस गेम के लिए शुरुआती बोली 310,000 डॉलर (2.27 करोड़ रुपये से ज्यादा) रखी गई थी।
ऑनलाइन ऑक्शन के दौरान इस गेम के लिए जमकर बोली लगाई गई।
रिपोर्ट
बहुत रेयर है गेम की सील्ड कॉपी
आर्स टेक्निका की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस गेम कॉपी को 9.6 क्वॉलिटी रेटिंग दी गई है।
9.6 रेटिंग का मतलब है कि यह गेम पुराना होने के बावजूद लगभग परफेक्ट कंडीशन में है।
हेरिटेज ऑक्शंस ने पब्लिकेशन को बताया कि यह गेम क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर खरीदा गया था लेकिन इसे खोला नहीं गया।
करीब 35 साल तक यह टाइटल एक ड्रायर की निचली डेस्क में रखा रहा और आज इसकी कीमत करोड़ों में है।
मारियो
दुनियाभर में हैं सुपर मारियो ब्रोज के फैन्स
हेरिटेज ऑक्शंस वीडियो गेम्स डायरेक्टर वालरी मैक्लेकी ने बताया, "जैसे ही सुपर मारियो ब्रोज की कॉपी हेरिटेज के पास आई, हमें पता चल गया कि मार्केट से शानदार प्रतिक्रिया मिलेगी।"
वालरी ने कहा, "मार्केट से इस गेम के लिए जिस तरह बोली लगाई गई, वह शानदार है। मार्केट के बाहर से इसे जैसी प्रतिक्रिया मिली, वह हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा थी। हालांकि, मुझे लगता है कि हमें ज्यादा हैरान नहीं होना चाहिए, मारियो से कौन प्यार नहीं करता?"
रिकॉर्ड
बनाया सबसे महंगा गेम होने का रिकॉर्ड
सुपर मारियो ब्रोज गेम की यह कॉपी सबसे महंगे गेम के तौर पर बिकी है और इसे बेचने वाले सेलर ने बताया कि उसने 'इस बारे में कुछ नहीं सोचा' है।
सेलर ने जबसे यह गेम खरीदा था, तभी से यह उसकी ऑफिस डेस्क में रखा हुआ था और इसे कभी नहीं खोला गया।
सेल को गेम के बदले 550,000 डॉलर की रकम मिलेगी और हेरिटेज ऑक्शंस इसमें से 'बायर्स प्रीमियम' के तौर पर 110,000 डॉलर रखेगी।
सेल
इससे पहले भी बन चुके हैं रिकॉर्ड
सुपर मारियो ब्रोज गेम दुनिया के सबसे सफल गेम्स में से एक है और इसके करोड़ों फैन्स हैं।
इससे पहले सबसे महंगे गेम का रिकॉर्ड भी सुपर मारियो ब्रोज की कॉपी के नाम था और इसे भी ऑनलाइन ऑक्शन में नीलाम किया गया था।
मिंट कंडीशन में इस गेम को 9.4 क्वॉलिटी रेटिंग दी गई थी और इसे 114,000 डॉलर में बेचा गया था।
भारतीय मुद्रा में बताएं तो यह कॉपी लगभग 83,65,000 रुपये में बिकी थी।