Page Loader
सैमसंग का नया 5G स्मार्टफोन 23 सितंबर को होगा लॉन्च, दमदार हैं फीचर्स

सैमसंग का नया 5G स्मार्टफोन 23 सितंबर को होगा लॉन्च, दमदार हैं फीचर्स

Sep 14, 2020
07:34 pm

क्या है खबर?

सैमसंग के नए 5G स्मार्टफोन का इंतजार करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी 23 सितंबर को गैलेक्सी S20 FE लॉन्च करने जा रही है। स्लिम डिजाइन का स्मार्टफोन लेने की इच्छा रखने वाले यूजर्स के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। कैमरे से लेकर बैटरी तक इसमें कई ऐसी चीजें हैं, जो इसे खास बनाती हैं। सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह लेख पढ़ें।

रंग

कई कलर में है उपलब्ध

इस स्मार्टफोन की बॉडी मेटालिक है और यह डार्क ब्लू, रेड, वाइट, पीच, मिंट और वॉयलेट कलर में उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G में गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले प्रोटेक्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की Full-HD डिस्प्ले लगी है। साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एक्सिनोस 990 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है।

जानकारी

कैमरा है दमदार

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G में 12MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का टेलीफोटो PDAF सेंसर और 12MP के अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ LED फ्लैश भी दिया गया है। इसके साथ-साथ ही सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का सेंसर भी लगा हुआ है।

बैटरी

4,000mAh से ज्यादा है बैटरी

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 8GB की रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB स्टोरेज मेमोरी दी गई है। इसमें 15W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बैटरी लगाई गई है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। खबरों के अनुसार 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग 64,500 रुपये हो सकती है।

फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए दी गई कई चीजें

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी और कंपास सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर सैमसंग के नए स्मार्टफोन में ड्यूल SIM, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 और चार्जिंग के लिए टाइप C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक USB टाइप C 1.0 रिवर्सिबल कनेक्टर, 3.5mm का ऑडियो जैक और GPS के साथ A-GPS, GLONASS, BDS और GALILEO दिया गया है।