
सैमसंग लाएगी टच-स्क्रीन और AI फीचर्स वाला फ्रिज, देख सकेंगे यूट्यूब वीडियो
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए एक स्मार्ट रेफ्रिजरेटर पर काम कर रही है।
अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए आगामी स्मार्ट रेफ्रिजरेटर में कंपनी कई खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ेगी।
इसके साथ ही इसमें एक इंटरनल कैमरा भी दिया जाएगा। इस कैमरे और AI की मदद से फ्रिज अलग-अलग खाद पदार्थ की आसानी से पहचान कर पाएगी और उसके बारे कनेक्ट ऐप के जरिए आपके मोबाइल पर जानकारी दे पाएगी।
फीचर्स
रेफ्रिजरेटर में मिलेगी डिस्प्ले
सैमसंग की योजना अगले साल उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में AI फैमिली हब+ के साथ 2024 बेस्पोक 4-डोर फ्लेक्स रेफ्रिजरेटर का अनावरण करने की है।
इस रेफ्रिजरेटर में 32 इंच की एक डिस्प्ले मिलेगी। यूजर्स अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन के स्क्रीन को रेफ्रिजरेटर के डिस्प्ले पर कास्ट कर सकते हैं और टिक-टॉक और यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
सैमसंग फूड ऐप आपके सैमसंग हेल्थ प्रोफाइल से जुड़ सकता है और आपकी आवश्यकताओं के अनुसार डिश तैयार कर सकता है।
खासियत
खाना खराब होने से पहले नोटिफिकेशन भेजेगा फ्रिज
यूजर्स फ्रिज के टच-स्क्रीन का उपयोग करके मैन्युअल रूप से उसमें रखे गए किसी खाने के सामान की एक्सपायरी डेट दर्ज कर सकते हैं।
जब वह सामान एक्सपायर होने वाला रहेगा उससे ठीक पहले फ्रिज यूजर को नोटिफिकेशन भेजेगा। फ्रिज में अभी भी कुछ सीमाएं हैं।
सैमसंग का कहना है कि उसका विजन AI फीचर केवल 33 खाद्य पदार्थों की पहचान कर सकता है।
फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी उपलब्ध नहीं है।