
सैमसंग गैलेक्सी S23 के लिए वन UI 6 का स्थिर अपडेट जारी, ऐसे करें इंस्टॉल
क्या है खबर?
सैमसंग ने वन UI 6 के 9 बीटा अपडेट के बाद अपने सैमसंग गैलेक्सी S23 यूजर्स के लिए अब एक स्थिर अपडेट जारी कर दिया है।
नया स्थिर अपडेट फर्मवेयर वर्जन S916BXXU3BWJM के माध्यम से बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है।
यह अपडेट फिलहाल जर्मनी में यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही अन्य देशों में इसे रोल आउट करना शुरू करेगी।
कुछ हफ्तों में यह सभी योग्य गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए उपलब्ध होगा।
अपडेट
वन UI 6 अपडेट में क्या कुछ मिलता है नया?
यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए वन UI 6 में नए फॉन्ट, विजेट, बेहतर लॉक स्क्रीन, नया क्विक पैनल और नोटिफिकेशन पैनल आदि शामिल हैं।
यह ऐप ड्रॉअर में भी सुधार करता है और यूजर्स को समय के अनुसार नोटिफिकेशन को मैनेज करने की अनुमति देता है।
अन्य बदलावों में सैमसंग ऐप्स में नए फीचर्स और डिजाइन को जोड़ा गया है।
बता दें कि वन UI 6 अपडेट का आकार 350MB है।
तरीका
वन UI 6 अपडेट कैसे करें इंस्टॉल
यह अपडेट इंस्टॉल करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके गैलेक्सी S23 की बैटरी कम से कम 50 प्रतिशत चार्ज हो, 3GB से अधिक स्टोरेज खाली हो और आपके पास 500MB तक इंटरनेट डाटा उपलब्ध हो।
अपडेट चेक करने के लिए अपने गैलेक्सी S23 हैंडसेट की 'सेटिंग्स' में जाएं और 'सॉफ्टवेयर अपडेट' विकल्प पर टैप करें।
अब अगर आपके लिए अपडेट उपलब्ध है तो 'डाउनलोड एंड इंस्टॉल' पर टैप करें और आगे की प्रक्रिया होने दें।