मार्केट में जल्द आएगा वायरलेस टीवी, सैमसंग ने शुरू की तैयारी
सैमसंग ने पिछले कुछ समय में टेलीविजन मार्केट में कई नए मॉडल पेश किए हैं। इनमें शेप शिफ्टिंग मॉड्यूलर से लेकर हाई-क्वालिटी QLED टीवी तक शामिल हैं। साथ-साथ ही कंपनी नई टेक्नोलॉजी भी आजमा रही है। अब सैमसंग ने एक नये आइडिया पर काम शुरू किया है। कंपनी अब 'ऑल-वायरलेस' टीवी पर काम कर रही है। इसके तहत सैमसंग ऐसा टीवी लाएगी, जिसमें एक भी वायर नहीं होगा, यहां तक की पावर कॉर्ड भी नहीं।
कैसे काम करेगा वायरलैस टीवी
अगर फोन वायरलैस हो सकते हैं तो टीवी भी वायरलेस हो सकता है, लेकिन टीवी को मोबाइल के मुकाबले ज्यादा पावर की जरूरत होगी। सैमसंग ने इसी टेक्नोलॉजी का एक पैटेंट फाइल किया है। इसके तहत कंपनी इस टीवी में वायरलेस पावर ट्रांसीवर दिया जाएगा।
टीवी के पीछे लगा होगा पावर बार
वायरलेस पावर के लिए सैमसंग इस टीवी के पीछे 'पावर बार' फिट करेगी। इसमें विपरित दिशाओं में डबल कॉयल लगी होगी, जो बेस स्टेशन से मैग्नेटिक फोर्स को रिसीव कर इसे टीवी में ट्रांसमिट करेगी। यह बिल्कुल वैसी ही टेक्नोलॉजी होगी, जो वायरलेस फोन को चार्ज करने में इस्तेमाल होती है। हालांकि, टीवी के मामले में फोन के उलट चार्जर और डिवाइस में काफी जगह होगी। पेटेंट में बताया गया है कि इस बार में दोनों तरफ स्पीकर लगे होंगे।
क्वालकॉम कर रही ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
क्वॉलकॉम भी अपनी वायरलेस कारों को चार्ज करने के लिए ऐसी ही टेक्नोलॉजी 'Halo' का इस्तेमाल कर रहा है। इस टेक्नोलॉजी में कार में लगा चार्जिंग पैड जमीन पर लगे ट्रांसमीटर की मदद से चार्ज होता है।
नई टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रही सैमसंग
अभी तक इस पेटेंट की जानकारी सामने आई है। यह नहीं पता चला है कि कंपनी कब से इस टीवी पर काम करना शुरू करेगी। हालांकि, कंपनी के इस कदम से यह साफ जरूर होता है कि सैमसंग नई टेक्नोलॉजी वाले टीवी पर काम करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। जो आज नहीं तो कुछ साल बाद हमारे घरों में दिखेंगे। अगर ऐसा होता है तो टीवी के नीचे लटकते तारों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।