सैमसंग ने लॉन्च की QLED टीवी की नई सीरीज, जानें कीमत और सभी फीचर्स
क्या है खबर?
सैमसंग ने आज (17 अप्रैल) भारत में नए नियो QLED 8K, नियो QLED 4K और OLED टीवी मॉडल को लॉन्च किया है।
नई सीरीज के सभी स्मार्ट टीवी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ आते हैं और यह 55 इंच से लेकर 98 इंच तक डिस्प्ले आकार में उपलब्ध हैं।
सैमसंग नियो QLED 8K लाइनअप में सबसे प्रीमियम पेशकश NQ8 AI जेन 3 चिपसेट पर चलता है। इस प्रोसेसर में बेहतर दृश्य के लिए न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) शामिल है।
फीचर्स
नियो QLED 4K में भी है AI चिपसेट
नियो QLED 8K को 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच में पेश किया गया है।
नियो QLED 4K 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 98 इंच डिस्प्ले आकार में आता है, जबकि नए OLED मॉडल को 55 इंच, 65 इंच, 77 इंच और 83 इंच आकार में लॉन्च किया गया है।
नियो QLED 4K टीवी और OLED टीवी NQ4 AI जेन 2 प्रोसेसर पर चलते हैं। सभी OLED टीवी मोशन एक्सेलेरेटर फीचर के साथ आते हैं।
कीमत
नई टीवी की कितनी है कीमत?
भारत में सैमसंग नियो QLED 8K की कीमत 3.19 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि नियो QLED 4K मॉडल की कीमत 1.39 लाख रुपये से शुरू होती है। सैमसंग की OLED रेंज की शुरुआती कीमत 1.64 लाख रुपये है।
सैमसंग ने कहा है कि विशेष लॉन्च ऑफर के तहत वह नई 2024 स्मार्ट टीवी सीरीज खरीदने वाले ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 79,990 रुपये का साउंडबार उपलब्ध कराएगी।