Page Loader
सैमसंग ने पेश किया AI फीचर्स से लैस वाशिंग मशीन, AC और रेफ्रिजरेटर
सैमसंग ने पेश किए कई नए घरेलू उपकरण (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग ने पेश किया AI फीचर्स से लैस वाशिंग मशीन, AC और रेफ्रिजरेटर

Apr 04, 2024
05:58 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की संख्या बाजार में तेजी से बढ़ती जा रही है। फोन और लैपटॉप में AI फीचर्स देने के बाद अब कंपनियां रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव में भी AI फीचर्स को जोड़ रही है। हाल ही में टेक दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने घरेलू उपकरणों की एक नई सीरीज को पेश किया है, जो खास AI फीचर्स से लैस हैं।

उपकरण

कंपनी ने इन उपकरणों को किया पेश

सैमसंग में AI फीचर्स के साथ आने वाले एक रेफ्रिजरेटर को पेश किया है। रेफ्रिजरेटर 30 से अधिक खाद्य पदार्थों को पहचानने और व्यंजनों का सुझाव देने में सक्षम है। AI वॉशिंग मशीन यूजर्स की कपड़े धोने की आदतों को जानने और अपने चक्रों को खुद से समायोजित करने में सक्षम है। एयर कंडीशनर में जियो-फेंसिंग तकनीक के साथ आसान रिमोट ऑपरेशन की सुविधा है, जबकि माइक्रोवेव को आहार-अनुकूल भोजन पकाने के लिए तैयार किया गया है।

फीचर्स

इन उपकरणों में मिलते हैं ये फीचर्स

सैमसंग के ये सभी अत्याधुनिक उपकरण बिल्ट-इन वाई-फाई, स्मार्ट कैमरा और उन्नत चिपसेट से लैस हैं, जो इन्हें स्मार्ट होम इकोसिस्टम में जुड़ने सक्षम करते हैं। यूजर्स स्मार्टथिंग्स एप्लिकेशन के माध्यम से इन उपकरणों की आसानी से निगरानी और उन्हें कंट्रोल कर सकते हैं। सैमसंग अपने AI एनर्जी मोड रेफ्रिजरेटर में 10 प्रतिशत तक, एयर कंडीशनर में 20 प्रतिशत तक और वॉशिंग मशीन में 70 प्रतिशत तक ऊर्जा की बचत का दावा करती है।