सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 के डिजाइन का हुआ खुलासा, इन फीचर्स से लैस होगा फोन
सैमसंग जल्द ही बाजार में अपने गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले गैलेक्सी Z फ्लिप 5 के डिजाइन रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक के अनुसार, गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में एक 3.4 इंच की एक बड़ी कवर डिस्प्ले मिल सकती है। इसके कवर डिस्प्ले के ऊपरी बाएं कोने पर LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 3.4 इंच कवर डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट वाली 6.7 इंच की प्राइमरी AMOLED डिस्प्ले होगी। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। रियर पैनल में दिए गए दोनों कैमरे 12MP के होंगे। इसमें 3,700mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है।