Page Loader
सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी Xकवर 5 की जानकारी लीक, दिए जाएंगे ये फीचर्स

सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी Xकवर 5 की जानकारी लीक, दिए जाएंगे ये फीचर्स

Feb 03, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

सैमसंग अपनी गैलेक्सी रेंज का विस्तार करते हुए एक नया स्मार्टफोन Xकवर 5 लाने की तैयारी कर रही है। यह पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी Xकवर प्रो की तरह ही शानदार स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने फिलहाल इस नए हैंडसेट की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इससे पहले ही इसके फीचर्स का खुलासा हो गया है। लीक में इसके प्रमुख फीचर्स और प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है। विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।

जानकारी

स्मार्टफोन में मिलेगी 5.3 इंच की डिस्प्ले

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 1600x900 पिक्सल वाली 5.3 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है। इसे सिर्फ एक ही कलर ऑप्शन ब्लैक में उतारा जा सकता है। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी Xकवर 5 के साइड में आवाज कम-ज्यादा करने लिए बटन और लॉक बटन दी जाएगी। अभी इसके डिजाइन को लेकर अधिक जानकारियां सामने नहीं आई है।

कैमरा सेटअप

कैसा होगा कैमरा सेटअप?

सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में अच्छा कैमरा सेटअप दिया जाएगा। बता दें कि गैलेक्सी Xकवर 5 स्मार्टफोन में पीछे की तरह 16MP या 13MP का प्राइमरी सेंसर लगाया जाएगा। इतना ही नहीं इसमें पीछे LED फ्लैश भी लगा हुआ होगा। इसके अलावा गैलेक्सी Xकवर 5 में सेल्फी प्रेमियों के लिए 5MP का सिंगल फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है।

फीचर्स

स्मार्टफोन में मिलेगा दमदार प्रोसेसर

कैमरा सेटअप और डिजाइन के अलावा इसके फीचर्स का भी खुलासा हुआ है। इसके अनुसार इस स्मार्टफोन में एंट्री लेवल एक्सिनोस 850 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह 15W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 3,000mAh या 2,800mAh की बैटरी से लैस होगा। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन UI 3.0 पर चलेगा। इसमें 4GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे कई ऑप्शन्स

खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर लगे हुए मिलेंगे। इतना ही नहीं बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ और वाई-फाई दिया जाएगा। इसके साथ ही गैलेक्सी Xकवर 5 स्मार्टफोन में USB पोर्ट C, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक और A-GPS के अलावा अन्य कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।

जानकारी

कीमत की नहीं है जानकारी

सैमसंग गैलेक्सी Xकवर 5 की लॉन्चिंग डेट की तरह अभी कीमत के बारे में भी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, इसके फीचर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले समय इसकी अनुमानित कीमत पता चल जाएगी। सटीक कीमत लॉन्चिंग पर पता चलेगी।