
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज स्मार्टवॉच FCC पर हुई लिस्ट, जानिए फीचर्स
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग इस साल जुलाई या अगस्त में सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज को लॉन्च कर सकती है।
लॉन्च से पहले फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की सर्टिफिकेशन साइट पर आगामी स्मार्टवॉच सीरीज लिस्ट की गई है।
इस सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 और सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक मॉडल शामिल होंगे। लिस्टिंग से दोनों स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ जरूरी जानकारियां भी मिली हैं।
स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 और सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक 40 मिलीमीटर और 44 मिलीमीटर आकार में लॉन्च होगी।
वॉच 6 क्लासिक में 470×470 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.47 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। यह 425mAh की बैटरी से लैस होगी।
दोनों स्मार्टवॉच में फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ और वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।