सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 17 जनवरी से, हो सकती हैं ये घोषणाएं
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग इस साल अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को 17 जनवरी को आयोजित करेगी।
कंपनी हर साल गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करती है और अपने नए डिवाइस लॉन्च करती है।
भारतीय समयानुसार इवेंट 17 जनवरी को रात 11:30 बजे शुरू होगा और इसे कंपनी के सोशल मीडिया चैनलों पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
यह लाइव इवेंट कैलिफोर्निया के सैन होजे के SAP सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
घोषणा
कंपनी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कर सकती है ये घोषणाएं
सैमसंग इस इवेंट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S24 सीरीज और गैलेक्सी AI को पेश करेगी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ आने वाले गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन में लाइव ट्रांसलेशन AI फीचर मिल सकता है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी से दूसरे भाषा में कॉल पर बात करते समय कर सकेंगे।
इसमें इमेज एडिट करने के लिए भी AI फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स तस्वीर में मौजूद किसी ऑब्जेक्ट को हटा भी सकेंगे।
स्मार्ट रिंग
स्मार्ट रिंग भी लॉन्च करेगी कंपनी
कंपनी ने भारत में गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है।
आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से 1,999 रुपये में गैलेक्सी S24 सीरीज के डिवाइस को प्री-बुक कर सकते हैं।
प्री-बुक करने से ग्राहकों को खरीदारी के समय नए डिवाइस पर 5,000 रुपये का अतिरिक्त छूट मिलेगा।
सैमसंग इवेंट के दौरान गैलेक्सी स्मार्ट रिंग भी पेश कर सकती है। यह रिंग स्वास्थ्य-ट्रैकिंग डिवाइस के रूप में गैलेक्सी वॉच मॉडल की जगह लेगी।