LOADING...
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट 26 जुलाई को, ऐसे देखें लाइवस्ट्रीम
इवेंट में सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच सीरीज से पर्दा उठा सकती है (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट 26 जुलाई को, ऐसे देखें लाइवस्ट्रीम

Jul 24, 2023
01:31 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग 26 जुलाई को दक्षिण कोरिया के सियोल में अपना गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट आयोजित करेगी। यह इस साल कंपनी का दूसरा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होगा। पहला इवेंट कंपनी ने जनवरी में आयोजित किया था। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट भारतीय समयानुसार 26 जुलाई को शाम 04:30 बजे शुरू होगा, जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इवेंट में कंपनी अपने नए स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्टवॉच सीरीज से पर्दा उठा सकती है।

डिवाइस

ये डिवाइस इवेंट में हो सकते हैं लॉन्च

गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 को लॉन्च कर सकती है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अलावा, कंपनी नई गैलेक्सी टैब S9 लाइनअप पेश कर सकती है, जिसमें गैलेक्सी टैब S9 और गैलेक्सी टैब S9+ के साथ गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा शामिल होगा। लॉन्च इवेंट में गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज और गैलेक्सी बड्स 3 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन भी उपलब्ध हो सकते हैं।