Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 सीरीज की कीमत हुई लीक, मिल सकते हैं ये फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 में 8,400mAh की बैटरी होगी

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 सीरीज की कीमत हुई लीक, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Jul 09, 2023
04:44 pm

क्या है खबर?

सैमसंग इस महीने गैलेक्सी टैब S9 सीरीज लॉन्च कर सकती है, जिसमें टैब S9, टैब S9+ और टैब S9 अल्ट्रा शामिल होंगे। लीक के अनुसार, टैब S9 की कीमत 8GB+128GB वाई-फाई मॉडल के लिए 929 यूरो (लगभग 84,000 रुपये) और 12GB+256GB वाई-फाई मॉडल के लिए 1,049 यूरो (लगभग 95,000 रुपये) होगी। टैब S9+ के 12GB+256GB की कीमत 1,149 यूरो (लगभग 1.04 लाख रुपये), जबकि टैब S9 अल्ट्रा के 12GB+256GB की कीमत 1,369 यूरो (लगभग 1.24 लाख रुपये) हो सकती है।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 11 इंच की डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है कैमरे में 12MP का सेल्फी कैमरा और 13MP का रियर कैमरा शामिल होना चाहिए। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,400mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त इसमें फिंगरप्रिंट रीडर और S-पेन सपोर्ट मिल सकता है।