सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE और टैब S9 FE+ की बिक्री भारत में शुरू, जानिए कीमत
टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग में इसी हफ्ते अपने गैलेक्सी टैब S9 FE और टैब S9 FE+ टैबलेट को भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में लॉन्च किया है। आज से ये दोनों टैबलेट भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और अन्य माध्यमों से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। बेहतर प्रदर्शन के लिए दोनों गैलेक्सी टैबलेट एक्सिनोस 1380 चिपसेट से लैस हैं और बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित वनUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर बूट करते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE और टैब S9 FE+ के फीचर्स
गैलेक्सी टैब S9 FE और टैब S9 FE+ में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ क्रमशः 10.9 इंच और 12.4 इंच की डिस्प्ले है। गैलेक्सी टैब S9 FE में 8MP का रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा है। टैब S9 FE+ के रियर में 8MP का मुख्य और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें भी 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। गैलेक्सी टैब S9 FE में 8,000mAh की और टैब S9 FE+ में 10,090mAh की बैटरी है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE और टैब S9 FE+ की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE और टैब S9 FE+ की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में क्रमशः 36,999 रुपये और 46,999 रुपये तय की गई है। हालांकि, आप अमेजन पर उपलब्ध बैंक ऑफर का लाभ उठाकर गैलेक्सी टैब S9 FE का 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट कम से कम 32,999 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह, ऑफर के तहत गैलेक्सी टैब S9 FE+ के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को केवल 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।