सैमसंग गैलेक्सी टैब A9 और टैब A9+ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और सभी फीचर्स
सैंमसंग ने आज (8 अक्टूबर) भारतीय बाजार में अपने गैलेक्सी टैब A9 और टैब A9+ टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के माध्यम से आप इन दोनों टैबलेट को आज से ही प्री-बुक कर सकते हैं। अगले 2 दिनों में कंपनी इनकी शिपिंग भी शुरू कर सकती है। गैलेक्सी टैब A9 में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 8.7 इन की डिस्प्ले है, जबकि टैब A9+ में 11 इंच की डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
दोनों टैबलेट में है 8MP का रियर कैमरा
गैलेक्सी टैब A9 और टैब A9+ में सेल्फी के लिए क्रमशः 2MP और 5MP का कैमरा दिया गया है, लेकिन दोनों टैबलेट के रियर पैनल पर 8MP का कैमरा मौजूद है। गैलेक्सी टैब A9 मीडियाटेक हेलिओ G99 और टैब A9+ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है। ये दोनों बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 पर बूट करते हैं। बैटरी की बात करें तो गैलेक्सी टैब A9 में 5,100mAh, जबकि टैब A9+ में 7,040mAh की दी गई है।
गैलेक्सी टैब A9 और टैब A9+ की कीमत
गैलेक्सी टैब A9 की कीमत भारत में 4GB+64GB स्टोरेज वाले वाई-फाई वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये है। इसके 4GB+64GB स्टोरेज वाले वाई-फाई+4G वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये निर्धारित की गई है। गैलेक्सी टैब A9+ के 8GB+128GB स्टोरेज वाले वाई-फाई वेरिएंट और 4GB+64GB स्टोरेज वाले वाई-फाई+5G वेरिएंट की कीमत क्रमशः 20,999 रुपये और 22,999 रुपये है। दोनों टैबलेट के बॉक्स में USB टाइप-C केबल मिलेगा, लेकिन चार्जिंग एडॉप्टर ग्राहकों को अलग से खरीदना होगा।