सैमसंग गैलेक्सी फोन से अब एक्सेस कर पाएंगे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स
सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स अपने जरूरी डिजिटल ID या डॉक्यूमेंट्स को सैमसंग वॉलेट पर एक्सेस कर सकते हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि सैमसंग वॉलेट पर पा सकते हैं। सैमसंग अपने वॉलेट यूजर्स को ट्रेवल एंड मोबिलिटी फीचर्स, सैमसंग पे, सैमसंग पास सहित कई अन्य सुविधाएं प्रदान करती है। आइये सैमसंग वॉलेट और इसकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नहीं स्टोर की जाएगी यूजर्स की कोई भी जानकारी
सैमसंग वॉलेट ने सैमसंग पे और सैमसंग पास के वर्तमान फीचर्स को मर्ज कर दिया है, जिससे उपभोक्ताओं को बिना किसी दिक्कत के कार्ड टैप एंड पे, UPI पेमेंट और बिल पेमेंट का अनुभव मिलता है। यूजर्स 2,000 से अधिक दस्तावेजों और ID के साथ अपनी प्रमुख सरकारी ID को एक्सेस कर सकेंगे। इन डॉक्यूमेंट्स से जुड़ी कोई भी जानकारी स्टोर नहीं की जाएगी। सभी जानकारी सैमसंग वॉलेट ऐप के भीतर डिवाइस पर दिखाई जाएगी।
फास्टैग रिचार्ज से लेकर ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा
यूजर्स अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकेंगे और चेक कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी सेव कर सकेंगे, जिसे जरूरत पड़ने पर तुरंत खोजा जा सकेगा। यूजर्स इससे ट्रेन टिकट भी बुक कर सकेंगे और ट्रेन टिकट से जुड़ी जानकारी को सेव भी कर सकते हैं। यूजर्स QR या बारकोड को स्कैन करके या फिर तस्वीर या PDF को इंपोर्ट करके सैमसंग वॉलेट में ट्रेन टिकट या बोर्डिंग पास भी जोड़ सकते हैं।
सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म से सुरक्षित की गई है ऐप
सैमसंग पे के सैमसंग वॉलेट में मर्जर से यूजर्स सुरक्षित तरीके से UPI पेमेंट और पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। सैमसंग वॉलेट और सैमसंग पास के विलय से यूजर्स विभिन्न ऐप और सर्विस के लिए सुरक्षित बायोमेट्रिक लॉगिन कर सकते हैं। सैमसंग वॉलेट को सैमसंग नॉक्स नाम के सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म से सुरक्षित किया गया है। इसमें यूजर्स का संवेदनशील डाटा, फिंगरप्रिंट रिकग्निशन और एन्क्रिप्शन फीचर्स के साथ अच्छी तरह से सुरक्षित है। यह सिर्फ डिवाइस यूजर को एक्सेस देता है।
यूजर्स को अपडेट करना होगा सैमसंग वॉलेट
सैमसंग वॉलेट का लाभ लेने के लिए गैलेक्सी यूजर्स को गैलेक्सी स्टोर के जरिए अपने सैमसंग पे को अपडेट करना होगा। सैमसंग इंडिया की सर्विस एंड एंगेजमेंट डायरेक्टर रेश्मा मिरमानी ने कहा, "सैमसंग वॉलेट के साथ हम यूजर्स को उनके कार्ड, ID और दस्तावेजों तक पहुंचने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित वातावरण प्रदान कर रहे हैं, जिससे मोबाइल डिवाइस में रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी एक नई सुविधा मिलेगी।"