Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में मिल सकती है बड़ी बैटरी, जानिए अन्य फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 10MP का पेरिस्कोप लेंस होगा (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में मिल सकती है बड़ी बैटरी, जानिए अन्य फीचर्स

Aug 22, 2023
03:27 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग जल्द अपनी सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के शामिल होने की उम्मीद है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ मॉडल को अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में बैटरी अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। बता दें कि गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+ में क्रमशः 3,900mAh और 4,700mAh की बैटरी दी गई है।

बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी S24 में मिल सकती है 4,000mAh की बैटरी

लीक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S24 में संभवतः 4,000mAh की बैटरी होगी, जबकि गैलेक्सी S24+ को 4,900mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। एक अन्य लीक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S24+ में 4,755mAh की बैटरी होने की संभावना है, जबकि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल में 4,855mAh की बैटरी मिल सकती है। गैलेक्सी S24 मॉडल में M13 OLED डिस्प्ले मिलने की भी उम्मीद है, जो गैलेक्सी S23 हैंडसेट के साथ आने वाले M12 पैनल का अपग्रेड भी होगा।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा बाजार के आधार पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 या एक्सिनोस 2400 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके रियर पैनल में मौजूद कैमरा सेटअप में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ एक नया 50MP कैमरा मिलने की भी उम्मीद है। इसमें 200MP के मुख्य कैमरे के साथ 10MP का पेरिस्कोप लेंस भी होगा। इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और S-पेन के साथ 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।