
गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की डिस्प्ले में यूजर ने की शिकायत, सैमसंग ने दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज को लॉन्च हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और यूजर्स इस स्मार्टफोन के साथ समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के यूजर ने सोशल मीडिया और सैमसंग के कम्युनिटी फोरम पर फोन के डिस्प्ले में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया है।
यूजर्स के पोस्ट से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा का एक कोना फूल गया है।
प्रतिक्रिया
सैमसंग ने दी प्रतिक्रिया
शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए सैमसंग ने बताया कि वॉटरप्रूफिंग और डस्ट प्रूफिंग के लिए ग्लास की कई परतें आपस में जोड़ी गई हैं जो स्क्रीन को बुदबुदाती हुई आभास दे सकती हैं, हालांकि, यह कोई दोष नहीं है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 यूजर ने भी सैमसंग वन UI 5.1 अपडेट के बाद बैटरी खत्म होने की शिकायत की है।
GSMArena के अनुसार, अपडेट के बाद से यूजर्स बैटरी की खपत में वृद्धि का अनुभव कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#S23Ultra either has some serious quality control issues with the first batch of phones, or Im just the most unlucky person. These are 2 different phones, both with the same issue, with my second one actually being worse.
— MF (@Orange_Scooter) February 14, 2023
Was the glass not bonded correctly or what?! @SamsungUK pic.twitter.com/7F9ZlmINN3