Page Loader
गैलेक्सी S21 से अनलॉक होंगे कार के दरवाजे, सैमसंग का खास फीचर

गैलेक्सी S21 से अनलॉक होंगे कार के दरवाजे, सैमसंग का खास फीचर

Jan 16, 2021
08:20 pm

क्या है खबर?

साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग ने 14 जनवरी को अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी S21 सीरीज लॉन्च की है और इसके फोन्स में एक खास फीचर यूजर्स को दिया है। स्मार्टफोन्स पहले ही रिस्ट वॉच, रेडियो, GPS और वॉलेट की जगह ले चुके हैं और गैलेक्सी S21 का नया फीचर कार की चाभियों की जगह ले सकता है। यूजर्स गैलेक्सी S21 फोन्स के साथ चुनिंदा कारें अनलॉक कर पाएंगे और सैमसंग ने इसके लिए कई कारमेकर्स के साथ पार्टनरशिप की है।

फीचर

तैयार कर पाएंगे कार की डिजिटल-की

सैमसंग ने बताया कि कंपनी ने गैलेक्सी S21 में नया फीचर देने के लिए कई कार बनाने वाली कंपनियों से पार्टनरशिप की है, जिनमें BMW, ऑडी, फोर्ड और जेनेसिस शामिल हैं। यूजर्स अपनी कार के लिए डिजिटल-की तैयार कर सकेंगे। इन कंपनियों की कार के पास पहुंचने के बाद यूजर्स गैलेक्सी S21 की मदद से अपनी कार अनलॉक कर सकेंगे। आने वाले वक्त में सैमसंग ने और भी कार कंपनियों को नए फीचर के साथ जोड़ने का वादा किया है।

जानकारी

कार की चाभी खोने का डर नहीं

नए फीचर के साथ कार की चाभी हमेशा साथ रखने और भूलने के डर से छुट्टी मिल जाएगी। इसके अलावा कभी कार की चाभी खो जाने पर यूजर्स को डिजिटल-की का दूसरा विकल्प मिल जाएगा और परेशान नहीं होना पड़ेगा।

तरीका

ऐसे काम करेगा डिजिटल-की फीचर

सही दूरी का पता लगाकर UWB-इनेबल्ड डिजिटल-की स्मार्टफोन और उससे पेयर कार के बीच शॉर्ट पल्स भेजेगी और कार के पास पहुंचने पर दरवाजे अनलॉक हो जाएंगे। दूसरा विकल्प NFC टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल-की इस्तेमाल करने का मिलता है, हालांकि यह UWB जितना सटीक नहीं है। सैमसंग के जिन प्रोडक्ट्स में UWB टेक्नोलॉजी मिलती है, उनमें गैलेक्सी S21+, गैलेक्सी S21 अल्ट्रा और गैलेक्सी नोट 20 शामिल हैं। गैलेक्सी S21 में NFC की मदद से डिजिटल-की सपोर्ट मिलेगा।

शुरुआत

बाकी कंपनियां भी दे सकती हैं विकल्प

बेशक सैमसंग ने UWB को स्टैंडर्डाइज करते हुए डिजिटल-की टेक्नोलॉजी फ्लैगशिप फोन्स में देने की शुरुआत की हो लेकिन आने वाले वक्त में बाकी स्मार्टफोन मेकर्स ऐसा कर सकते हैं। इसका मतलब है कि कार के दरवाजे अनलॉक करने से जुड़ी टेक्नोलॉजी सैमसंग फ्लैगशिप फोन्स तक सीमित रहेगी, ऐसा नहीं है। एक बार ज्यादा फोन्स तक UWB पहुंचने के बाद बाकी कार निर्माता इसका इंटीग्रेशन अपने कार मॉडल्स में करने की शुरुआत कर सकते हैं।

जानकारी

ऐपल पहले लाई थी ऐसा फीचर

प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल भी BMW के साथ पार्टनरशिप में कार अनलॉक करने से जुड़ा फीचर दे चुकी है। हालांकि, ऐपल ने इसके लिए NFC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था और आईफोन से केवल एक BMW कार मॉडल अनलॉक किया जा सकता था।