
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE भारत में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने भारत में स्नैपड्रेगन प्रोसेसर वाले गैलेक्सी S21 FE 5G को लॉन्च कर दिया है।
स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत आप इसे 44,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
इसकी बिक्री कब तक शुरू होगी, इस बारे में फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है।
हैंडसेट 7.9 मिमी पतला है और इसका वजन 177 ग्राम है। यह वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G के फीचर्स
नया सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस है।
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे हैं, जिसमें 12MP का मुख्य, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और OIS सपोर्ट के साथ 8MP का टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है।
इसमें 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है।