गैलेक्सी S20 सीरीज और नोट 10 लाइट हुए सस्ते, 16,000 रुपये तक कम हुई कीमत
सैमसंग ने गैलेक्सी S21 फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च कर दी है और पुराने लाइनअप को बड़ा प्राइस-कट मिला है। गैलेक्सी S20 सीरीज के अलावा कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 लाइट भी सस्ता कर दिया है। 2020 में लॉन्च गैलेक्सी S20 सीरीज में गैलेक्सी S20, गैलेक्सी S20+ और गैलेक्सी S20 अल्ट्रा शामिल हैं। इन डिवाइसेज की कीमत में करीब 16,000 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं, गैलेक्सी नोट 10 लाइट की कीमत 3,000 रुपये तक कम कर दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज की नई कीमत
भारत में गैलेक्सी S20 सीरीज की कीमत में कटौती की जानकारी 91Mobiles की रिपोर्ट में दी गई है। गैलेक्सी S20 के 8GB+128GB मॉडल को अब 59,499 रुपये के बजाय 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और इसे 9,500 रुपये का प्राइस-कट मिला है। वहीं, गैलेक्सी S20+ की कीमत में 15,991 रुपये की कटौती की गई है और इसके 8GB+128GB मॉडल को 72,990 रुपये के बजाय अब 56,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
इतनी हो गई गैलेक्सी S20 अल्ट्रा की कीमत
पिछले साल लॉन्च सबसे पावरफुल सैमसंग फ्लैगशिप गैलेक्सी S20 अल्ट्रा की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन का 12GB+128GB मॉडल 86,999 रुपये के बजाय अब 76,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन्स की नई कीमत ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स के अलावा कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स और रिटेल पार्टनर्स पर भी लागू हो गई हैं। गैलेक्सी S20 अल्ट्रा में स्टैंडर्ड गैलेक्सी S20 और गैलेक्सी S20+ के मुकाबले बेहतर कैमरा और फीचर्स दिए गए हैं।
गैलेक्सी S20 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
गैलेक्सी S20 सीरीज के फोन्स में सुपर AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इनमें एग्जिनॉस 990 प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम दी गई है। गैलेक्सी S20 अल्ट्रा में 108MP क्वॉड कैमरा सेटअप 48MP टेलीफोटो लेंस (10x हाइब्रिड और 100x डिजिटल जूम के साथ) मिलता है। गैलेक्सी S20 और S20+ में 12MP प्राइमरी सेंसर और 64MP टेलीफोटो (30x डिजिटल जूम) लेंस मिलता है। इनमें 40MP तक फ्रंट कैमरा और 5,000mAh तक की बैटरी दी गई है।
गैलेक्सी नोट 10 लाइट की नई कीमत
सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 10 लाइट के दोनों स्टोरेज वेरियंट्स पर 3,000 रुपये का प्राइस कट दिया है। फोन के 6GB+128GB मॉडल को अब 37,999 रुपये के बजाय 34,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, गैलेक्सी नोट 10 लाइट का 8GB+128GB मॉडल ग्राहक 39,999 रुपये के बजाय 36,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसमें 6.7 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले, एग्जिनॉस 9810 प्रोसेसर, 12+12+12MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh बैटरी मिलती है।