
सैमसंग गैलेक्सी S11 में हो सकता है 108MP कैमरा
क्या है खबर?
हाल ही में चीनी कंपनी शाओमी ने 108MP कैमरा वाला Mi CC9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह 108MP कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।
शाओमी ने यह सेंसर सैमसंग के साथ मिलकर तैयार किया है। जल्द ही सैमसंग के स्मार्टफोन में भी यह सेंसर दिख सकता है।
जी हां, रिपोर्ट्स से पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी S11 में 108MP सेंसर दे सकती है। फिलहाल कंपनी इस पर काम करने में जुटी हुई है।
रिपोर्ट्स
पहले भी आ चुकी है ऐसी रिपोर्ट
गैलेक्सी S11 में 108MP सेंसर हो सकता है। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि इसमें और कौन से सेंसर हो सकते हैं।
यह पहली बार नहीं है जब ऐसी रिपोर्ट आई है। इससे पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि S11 में 108MP सेंसर हो सकता है और इसका मॉड्यूल सैमसंग की सिस्टर कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रो-मैकेनिक्स सप्लाई करेगी।
यह सेंसर 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा, जो Mi CC9 Pro और ओप्पो रेनो आदि में लगा है।
MI Note 10
MI Note 10 में भी लगा होगा 108MP कैमरा
शाओमी ने Mi CC9 Pro में 108MP ISOCELL Bright HMX सेंसर का इस्तेमाल किया है।
Mi CC9 Pro के अलावा MI Note 10 में भी यह सेंसर दिया गया है। MI Note 10 कल स्पेन में लॉन्च होगा।
शाओनी ने पहले 108MP कैमरे वाले फोन की लॉन्चिंग पर बताया कि बड़े सेंसर साइज के कारण यह ज्यादा डिटेल्स के साथ फोटो कैप्चर कर पाएगा।
यह कैमरा पहले ही रैंकिंग में पहले पहले पायदान पर पहुंच चुका है।
कैमरा सेटअप
सैमसंग के कैमरा सेटअप में होगा बड़ा बदलाव
रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी S11 में ऑप्टिकल कैमरा मॉड्यूल पेरिस्कोप टाइप में होगा ताकि इस बाहर निकलने से बचाया जा सके।
अगर S11 में दिया जाता है तो यह बड़ा बदलाव होगा। अब तक सैमसंग के अधिकतर मॉडल में 12MP का कैमरा दिया जा रहा है।
सैमसंग ने गैलेक्सी S10 सीरीज में फोन के पीछे तीन कैमरे दिए थे। हालांकि, इसके 5G वेरिएंट में रियर कैमरों की संख्या चार थी।
फोल्डेबल फोन
सैमसंग ने पेश किया था फोल्डेबल फोन का नया डिजाइन
सैमसंग ने हाल ही में अमेरिका में चल रही डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में फोल्डेबल फोन का नया डिजाइन पेश किया था। सैमसंग का नया डिजाइन डिवाइस को बीच से मुड़ने की सुविधा देता है।
कंपनी की रिसर्च एंड डिजाइन प्रमुख सैली ह्यूसन जियोंग ने कहा कि इस डिजाइन से न सिर्फ यह डिवाइस आपकी जेब में फिट आएगा बल्कि यह आपके फोन इस्तेमाल करने के तरीके को भी बदल देगा।
कंपनी पहले ही एक फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में उतार चुकी है।