चार कैमरों वाले सेटअप के साथ आएगा सैमसंग गैलेक्सी M53 5G, फीचर्स हुए लीक
सैमसंग गैलेक्सी M53 5G के तौर पर सैमसंग की M-सीरीज का नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। लेटेस्ट लीक में स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा और होल-पंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले और इसके मीडियाटेक डाइमेंशन 900 5G SoC द्वारा संचालित होने की जानकारी दी गई है। आइए सैमसंग गैलेक्सी M53 5G के फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
हैंडसेट में हो सकती है 6.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी M53 5G 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 120Hz हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है। लीक के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी M53 5G में सेंट्रल अलाइन होल-पंच कटआउट और कैमरों के ठीक नीचे LED फ्लैश के साथ स्क्वायर मॉड्यूल में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में वॉल्यूम बटन को पावर बटन के साथ दाहिनी ओर रखा गया है।
हैंडसेट में हो सकता है 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी M53 5G में 108 मेगापिक्सल के मुख्य सेंसर के साथ क्वॉड रियर कैमरा यूनिट मिल सकता है। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस के साथ दो मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और दो मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
फोन में हो सकता है मीडियाटेक डाइमेंशन 900 5G
प्रोसेसर के तौर पर इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 900 5G SoC देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड वन UI 4.1 पर चलेगा। सैमसंग कंपनी का यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB और 256GB तक की स्टोरेज के साथ आ सकता है। फिलहाल, इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कंपनी जल्द ही इसके लॉन्च की घोषणा कर सकती है।
जानें क्या होगी इस फोन की कीमत
इस स्मार्टफोन में आपको 5G कनेक्टिविटी के लिए 10 से ज्यादा बैंड मिलेंगे। वहीं टिप्स्टर योगेश ब्रार की मानें तो कंपनी इस फोन के साथ चार्जर नहीं देगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वियतनाम में 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल के लिए सैमसंग गैलेक्सी M53 5G की कीमत 10.5 मिलियन से 11 मिलियन VND (लगभग 35,000 रुपये से 36,800 रुपये) के बीच हो सकती है। भारत में इसकी कीमत 25,000 से 30,000 रुपये की बीच हो सकती है।