Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी M44 गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस होगा फोन
सैमसंग गैलेक्सी M44 स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस होगा (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग गैलेक्सी M44 गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस होगा फोन

Jul 29, 2023
01:27 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग भारत और दुनिया के अन्य बाजारों में सैमसंग गैलेक्सी M44 नामक एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-M446K के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर बूट करेगा।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी M44 के संभावित फीचर्स

लीक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी M44 में गैलेक्सी M34 से बेहतर फीचर्स मिलने की उम्मीद है। गैलेक्सी M34 में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके रियर पैनल पर 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है।