Page Loader
सैमसंग ने शानदार फीचर्स और किफायती दाम में भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी M42 5G

सैमसंग ने शानदार फीचर्स और किफायती दाम में भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी M42 5G

Apr 28, 2021
03:45 pm

क्या है खबर?

भारतीय ग्राहकों के पास अब 5G स्मार्टफोन खरीदने के लिए एक और नया ऑप्शन्स उपलब्ध हो गया है। सैमसंग ने आज यानी 28 अप्रैल को अपना नया 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी M42 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 20,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत में उतारा गया है। बड़ी डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरे सेटअप वाले इस नए 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।

स्मिार्टफोन

स्मार्टफोन में दी गई बड़ी डिस्प्ले

यह स्मार्टफोन प्रिज्म डॉट ब्लैक और प्रिज्म डॉट ग्रे कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी M42 5G में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1600 पिक्सल वाली 6.6 इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आया है।

कैमरा सेटअप

स्मार्टफोन में दिए गए पांच कैमरे

सैमसंग गैलेक्सी M42 5G में पीछे की तरफ तीन और आगे एक कैमरा लगाया गया है। इसमें पीछे 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर, 5MP का मैक्रो सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया गया है। सेल्फी प्रेमियों को इसमें 20MP का सिंगल फ्रंट कैमरा मिल रहा है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसका रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड और फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करता है।

फीचर्स

स्मार्टफोन में दिया गया दमदार प्रोसेसर

गैलेक्सी M42 5G में स्नैपड्रैगन 750G 5G ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि यह नया 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन UI 3.1 पर चलता है। इसमें 8GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन में 15W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे ये ऑप्शन्स

सैमसंग के नए 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिए गए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के गैलेक्सी M42 5G स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग के इस स्मार्टफोन में USB टाइप-C 2.0 पोर्ट, ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS, GALILEO और BDS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत

क्या है कीमत?

शुरुआत में इस 6GB RAM के साथ-साथ 128GB का इटंरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM के साथ-साथ 128GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। कुछ समय बाद में इसके बेस वेरिएटं की कीमत 21,999 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 23,999 रुपये हो जाएगी । इनकी पहली सेल 1 मई से शुरू होगी।