सैमसंग गैलेक्सी M34 5G भारत में 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत
क्या है खबर?
सैमसंग ने शुक्रवार को भारत में अपने सैमसंग गैलेक्सी M34 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी M34 5G की कीमत 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये निर्धारित की गई है।
हैंडसेट मिडनाइट ब्लू, प्रिज्म सिल्वर और वॉटरफॉल ब्लू कलर ऑप्शंस में आता है।
यह स्मार्टफोन आगामी अमेजन प्राइम डे सेल में कंपनी की वेबसाइट और अमेजन पर 15 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी M34 5G के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी M34 5G में 1,080x2,408 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
स्मार्टफोन एक्सिनोस 1280 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉयड 13 पर आधारित वन UI 5 पर चलता है। इसमें मौजूद 6,000mAh की बैटरी यूनिट 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा है।