
सैमसंग गैलेक्सी F34 भारत में 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने भारत में सैमसंग गैलेक्सी F34 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।
स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है, जबकि 8GB+128GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये निर्धारित की गई है।
यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। खरीदार HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड के माध्यम से भुगतान कर 2,000 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी F34 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी F34 में 2340x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
स्मार्टफोन एक्सिनोस 1280 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉयड 13 पर आधारित वन UI 5.1 को बूट करता है।
हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP मुख्य, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा है। आगे की तरफ सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा है।
इसमें 6,000mAh की बैटरी है, जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।