सैमसंग गैलेक्सी F34 5G भारत में हुआ टीज, 6,000mAh की बैटरी से लैस होगा फोन
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने भारत में सैमसंग गैलेक्सी F34 5G स्मार्टफोन को टीज किया है। कंपनी ने टीजर के माध्यम से भारत में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। टीजर में हैंडसेट को काले और हरे रंग के विकल्पों में दिखाया गया है और इसके डिस्प्ले में सेल्फी शूटर को रखने के लिए वॉटरड्रॉप-स्टाइल कटआउट है। इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है।
सैमसंग गैलेक्सी F34 5G के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी F34 5G में 1,000 निट्स ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी। इसके पैनल पर मौजूद ट्रिपल कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा होगा। इसमें 6,000mAh की बैटरी होने की पुष्टि की गई है। भारतीय बाजार में गैलेक्सी F34 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है।