सैमसंग गैलेक्सी F34 5G नए कलर में हुआ लॉन्च, अगले महीने शुरू होगी बिक्री
क्या है खबर?
सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने गैलेक्सी F34 5G स्मार्टफोन को ऑर्किड वॉयलेट कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है।
गैलेक्सी F34 5G के 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है, जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये निर्धारित की गई है।
यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल के दौरान 8 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इसे कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी F34 5G के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी F34 5G में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 1,000 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से सुरक्षित है, जिसमें फ्रंट कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच भी दिया गया है।
स्मार्टफोन एक्सिनोस 1280 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
माइक्रो-SD कार्ड का उपयोग करके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी F34 5G के अन्य फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी F34 5G बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित वनUI 5.1 पर चलता है। इसमें 6,000mAh की बैटरी है, जो USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है।
वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।