जल्द लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन, फीचर्स हुए लीक
क्या है खबर?
सैमसंग कंपनी जल्द ही अपना नया गैलेक्सी F13 को लॉन्च कर सकती है। दरअसल, इस फोन को गीकबेंच बेंचमार्केटिंग साइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को ऑक्टा कोर एक्सिनोस 850 प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी F13 को गैलेक्सी F12 का अपग्रेड माना जा रहा है, जिसे पिछले साल भारत में अप्रैल के महीने में लॉन्च किया गया था।
जानकारी
इस मॉडल नंंबर से आ सकता है फोन
गीकबेंच पर सैमसंग के आगामी स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-E135F के साथ देखा गया है। इस हैंडसेट को सिंगल और मल्टी कोर टेस्ट में क्रमश: 157 और 587 प्वाइंट्स हासिल हुए हैं।
लिस्टिंग के मुताबिक, यह स्मार्टफोन एक्सिनोस 850 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 4GB रैम जुड़ी हो सकती है।
इसके अलावा जानकारी है कि इस चिपसेट की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2GHz है।
डिस्प्ले
गैलेक्सी F12 में है 6.5 इंच की HD+ PLS IPS डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी F12 स्मार्टफोन की बात करें तो यह वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1,600 पिक्सल वाली 6.5 इंच की HD+ PLS IPS डिस्प्ले दी गई है, जिनका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
सैमसंग गैलेक्सी F12 को डायमंड ब्लू, डायमंड वाइट और डायमंड ब्लैक कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया था।
फोन में USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
जानकारी
गैलेक्सी F12 में है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
गैलेक्सी F12 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है।
प्रोसेसर
गैलेक्सी F12 में है एक्सीनॉस 850 SoC प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी F12 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 आधारित वन UI 3.1 कोर और कैरी पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में सैमसंग का इन हाउस 8nm एक्सीनॉस 850 SoC प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
सैमसंग के इस हैंडसेट में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जोह 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
जानकारी
कितनी है इस फोन की कीमत?
कीमत की बात करें तो 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 10,999 और 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है।