Page Loader
सैमसंग के नए गैलेक्सी बड्स में बिना इंटरनेट मिलेगा रियल-टाइम ट्रांसलेशन, अगले साल देंगे दस्तक
सैमसंग गैलेक्सी बड्स में बिना इंटरनेट मिलेगा रियल-टाइम ट्रांसलेशन

सैमसंग के नए गैलेक्सी बड्स में बिना इंटरनेट मिलेगा रियल-टाइम ट्रांसलेशन, अगले साल देंगे दस्तक

Dec 12, 2023
02:44 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई की टेक दिग्गज सैमसंग नए गैलेक्सी बड्स वायरलेस इयरबड्स पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमे बिल्ट-इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। उम्मीद की जा रही है कि ये अगले साल की दूसरी छमाही में बाजार में दस्तक देंगे। इनकी खास बात यह होगी कि ये वॉइस कॉल के दौरान रियल-टाइम ट्रांसलेशन कर सकेंगे और इसके लिए इन्हें इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होगी।

तुलना

इस मामले में पिक्सल बड्स से होंगे बेहतर 

अभी गूगल के पिक्सल बड्स में लाइव ट्रांसलेट का फीचर मिलता है, लेकिन इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। इस मामले में सैमसंग के गैलेक्सी बड्स बेहतर साबित होंगे। दरअसल, बिल्ट-इन AI टेक्नोलॉजी की मदद से गैलेक्सी बड्स में किसी भी बातचीत का रियल-टाइम ट्रांसलेशन हो सकेगा, जिससे बातचीत को इंटरनेट या क्लाउड-बेस्ड सर्वर पर नहीं भेजना पड़ेगा। बता दें कि कंपनी अगले साल आने वाले अपने डिवाइसेस को AI से लैस करने पर काम कर रही है।

फीचर

वीडियो कॉल के लिए भी लाइव ट्रांसलेशन 

लाइव वॉइस कॉल ट्रांसलेशन के अलावा नए गैलेक्सी बड्स में वीडियो कॉल को भी ट्रांसलेशन करने की सुविधा मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा, जब किसी इयरबड में ऐसा फीचर मिलेगा। बता दें कि पिछले एक साल में AI के क्षेत्र में तेज गति से बदलाव हो रहा है और स्मार्टफोन कंपनियां भी इससे अछूती नहीं हैं। सैमसंग समेत कई कंपनियां अपने फोन्स में AI फीचर्स शामिल करने में जुटी हुई हैं।