भारत में सैमसंग गैलेक्सी A73 5G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, जानें क्या है कीमत
सैमसंग कंपनी ने पिछले हफ्ते भारत में सैमसंग गैलेक्सी A73 5G को लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री 8 अप्रैल से शुरू हो गई है। कंपनी की A-सीरीज का स्मार्टफोन A73 5G सबसे नया स्मार्टफोन मॉडल है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED+ डिस्प्ले है। आइए इस स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
गैलेक्सी A73 5G में होगी 6.7 इंच की फुल HD डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी A73 5G में 6.7 इंच का फुल-HD+ इन्फिनिटी-O सुपर AMOLED+ डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 पैनल से प्रोटेक्ट किया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 2,400x1,080 पिक्सल रेजॉलूशन दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी A73 5G स्मार्टफोन को IP67 रेटिंग मिली है, जिससे काफी हद तक धूल और पानी के असर से बचे रहेंगे।
हैंडसेट में है 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, पांच मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और पांच मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल किया गया है।
जानें, किस प्रोसेसर पर काम करता है गैलेक्सी A73 5G
गैलेक्सी A73 5G एंड्रॉयड 12 आधारित वन UI 4 पर काम करता है। प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC का इस्तेमाल किया गया है। यह 8GB तक रैम 256GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। फिलहाल, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से ऑनबोर्ड स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।
भारत में सैमसंग गैलेक्सी A73 5G की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A73 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 41,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 44,999 रुपये है। इसके अलावा जिन ग्राहकों ने इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग की थी, उन्हें 499 रुपये में 6,990 रुपये की कीमत वाला गैलेक्सी बड्स लाइव ट्रू वायरलेस ईयरफोन मिलेगा। वहीं खास ऑफर के तहत ग्राहक सैमसंग फाइनेंस प्लस, ICICI बैंक कार्ड या भारतीय स्टेट बैंक (SBI) क्रेडिट कार्ड के जरिए 3,000 तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है।