सैमसंग गैलेक्सी A55 5G गूगल प्ले कंसोल पर हुआ लिस्ट, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले गैलेक्सी A55 5G को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-A556E लिस्ट किया गया है। कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग से इसके कुछ फीचर्स के बारे में पता चलता है।
हैंडसेट में मिल सकता है एक्सिनोस चिपसेट
नई लिस्टिंग से पता चलता है कि आगामी गैलेक्सी A55 5G सैमसंग एक्सक्लिप्स 530 GPU के साथ जोड़े गए एक्सिनोस 1480 प्रोसेसर से लैस होगा। बेहतर प्रदर्शन के लिए हैंडसेट के चिपसेट को 8GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा और यह बॉक्स के बाहर कंपनी के वनUI इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड 14 पर बूट कर सकता है। लंबे बैकअप के लिए कंपनी इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
स्मार्टफोन में मिलेगी 6.5 इंच की डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी A55 5G में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP का मुख्य, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट पैनल पर 32MP का कैमरा मिल सकता है। गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G के मार्च में लॉन्च होने की संभावना है।