Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी A52 और A72 की कीमतों का हुआ खुलासा, जानिए फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी A52 और A72 की कीमतों का हुआ खुलासा, जानिए फीचर्स

Jan 27, 2021
12:22 pm

क्या है खबर?

सैमसंग जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी A52 और A72 लॉन्च करने वाली है, लेकिन अभी इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं हुआ है। कुछ दिनों से इनके फीचर्स को लेकर कई खबरें आ रही थीं और अब ताजा रिपोर्ट में इनकी कीमतों के बारे में जानकारी सामने आई है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी कई वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। इनमें अच्छा कैमरा सेटअप और दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा। इनकी कीमतों और फीचर्स के बारे में नीचे पढ़ें।

जानकारी

ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर्स से लैस होंगे स्मार्टफोन्स

गैलेक्सी A52 और A72 में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही ये कई कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च होंगे। सैमसंग के इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल दिया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी A52 में 1080X2400 पिक्सल वाली 6.5 इंच की डिस्प्ले, वहीं गैलेक्सी A72 में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी।

कैमरा

कैसा होगा कैमरा सेटअप?

सैमसंग गैलेक्सी A52 में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया जाएगा। वहीं, सैमसंग के दूसरे अपकमिंग स्मार्टफोन A72 में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का टेलीफोटो सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर के अलावा LED फ्लेश दिया जा सकता है। वहीं, दोनों में सेल्फी के लिए 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा लगा होगा।

फीचर्स

दोनों स्मार्टफोन्स में मिलेंगे दमदार प्रोसेसर

बता दें कि A52 का 5G मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर और 4G वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस हो सकता है। A72 का 4G वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके 5G वेरिएंट के प्रोसेसर की जानकारी अभी नहीं है। दोनों स्मार्टफोन्स में 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 128GB और 256GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जाएगा। इनमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की लिथियम आयन बैटरी दी जा सकती है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए मिलेंग ये ऑप्शन्स

सैमसंग के गैलेक्सी A52 और A72 स्मार्टफोन्स में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर और गायरोस्कोप सेंसर दिए जा सकते हैं। कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर सैमसंग इन स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 देगी। इसके साथ ही इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में USB चार्जिंग, 5G/4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक के साथ A-GPS, ग्लोनास जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

कीमत

क्या होगी कीमत?

सैमसंग गैलेक्सी A52 4G के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 32,800 रुपये और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 38,100 रुपये होगी। वहीं, A52 5G के 128GB मॉडल की कीमत 39,800 और 256GB वेरिएंट की कीमत 45,200 रुपये हो सकती है। इसके अलावा गैलेक्सी A72 4G के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,800 रुपये और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 45,200 रुपये होगी। अभी A72 5G की कीमत की जानकारी नहीं मिली है।