Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी A25 5G इस साल हो सकता है लॉन्च, जानिए संभावित फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी A25 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है (तस्वीर: एक्स/@TheGalox_)

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G इस साल हो सकता है लॉन्च, जानिए संभावित फीचर्स

Sep 11, 2023
07:05 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग इस साल के अंत तक अपने सैमसंग गैलेक्सी A25 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-A256B के साथ लिस्ट किया गया है, जिससे पता चला है कि हैंडसेट एक्सिनोस 1280 चिपसेट से लैस हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, इसके रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच होगा।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G के संभावित फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्मार्टफोन के चिपसेट को 8GB रैम और 128ßGB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। बॉक्स के बाहर यह एंड्रॉयड 14 आधारित वन UI 6 पर बूट कर सकता है। हैंडसेट में सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G के अन्य संभावित फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 5MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। वीडियो चैट सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में USB टाइप-C पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक भी मिलेगा।