भारत में आया सैमसंग का बजट फ्रेंडली A22 5G स्मार्टफोन, इस कीमत पर होगा आपका
क्या है खबर?
सैमसंग गैलेक्सी A22 5G को कंपनी के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन के रूप में भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है।
ट्रिपल रियर कैमरे वाले इस फोन को 4G वेरिएंट को पिछले महीने यूरोप में लॉन्च किया गया था।
भारत में कंपनी ने पिछले ही महीने गैलेक्सी A22 का 4G LTE वर्जन जारी किया था और अब डिवाइस के 5G हैंडसेट को पेश किया गया है।
डिजाइन एंड डिस्प्ले
फुल HD स्क्रीन के साथ आएगा फोन
सैमसंग का A22 5G स्मार्टफोन मेटालिक बॉडी में आता है और इसे ग्रे, वाइट, मिंट और वॉयलेट कलर में उपलब्ध किया गया है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
सैमसंग स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.4-इंच बेजल-लेस डिस्प्ले है जो एक नॉच लेआउट को प्रदर्शित करता है।
स्मार्टफोन की सुपर एमोलेड स्क्रीन 1080X2400 पिक्सल का स्क्रीन रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। साथ ही इसमें 411ppi की पिक्सेल डेनसिटी दी गई है।
कैमरा
कैमरा प्रेमियों के लिए है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
इस स्मार्टफोन में 48MP प्राइमरी सेंसर, 5MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर रियर कैमरा के साथ ड्यूल LED फ्लैश लाइट दी गई है।
इस स्मार्टफोन में 8MP सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो शानदार सेल्फी लेने में सक्षम है।
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो सैमसंग A22 5G का रियर कैमरा 30fps पर 1152p वीडियो रिकॉर्ड करता है। यह 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में भी सक्षम है।
इंटरनल स्टोरेज
A22 में मिलेगा मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी A22 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 700 MT6833 चिपसेट के साथ आएगा, जो एक शानदार गेमिंग अनुभव का आश्वासन देता है।
स्मार्टफोन में 4GB RAM के साथ एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर भी मिलता है, जो माली-G57 MC2 GPU के साथ मिलकर काम करता है। ये फोन में एक स्मूद ऑपरेशन को चलाने में मदद करते हैं।
A22 5G में 5000mAh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो नॉन-रिमूवेबल है और 15W फास्ट चार्जिंग मैकेनिज्म के साथ भी काम करती है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए है बहुत कुछ
गैलेक्सी A22 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी, और कंपास सेंसर लगे हुए हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल-SIM, ब्लूटूथ 5.0, और टाइप-C पोर्ट भी लगा हुआ है।
साथ ही यह स्मार्टफोन एक USB टाइप-C 2.0 पोर्ट, एक ऑडियो जैक, GPS के साथ A-GPS, ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम गलोनस और गैलीलियो और BDS से लैस है।
कीमत
ये है गैलेक्सी A22 5G की कीमत
भारत में सैमसंग गैलेक्सी A22 5G की कीमत 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 19,999 रुपये में निर्धारित की गई है। ।
स्मार्टफोन में 8GB RAM 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। यह ग्रे, मिंट और वायलेट रंगों में आता है।
फोन Samsung.com और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसका मुकाबला रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स, रेयलमी X7 5G और iQoo Z3 से है।