Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी A15 5G वॉलमार्ट पर हुआ लिस्ट, मिल सकते हैं ये फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी A15 5G को वॉलमार्ट पर लिस्ट किया गया है

सैमसंग गैलेक्सी A15 5G वॉलमार्ट पर हुआ लिस्ट, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Nov 25, 2023
06:44 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग जल्द ही भारतीय बाजार में अपने सैमसंग गैलेक्सी A15 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को वॉलमार्ट के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस, कीमत और डिजाइन के बारे में जानकारियां मिलती हैं। फोन गहरे नीले रंग में दिखाई देता है। फ्रेम पर दाईं ओर लॉक बटन और वॉल्यूम रॉकर मौजूद हैं। फ्रंट में डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में सेल्फी कैमरा मौजूद है।

फीचर्स

इस चिपसेट के साथ आएगा गैलेक्सी A15 5G

वॉलमार्ट लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी A15 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। बॉक्स के बाहर स्मार्टफोन वन UI 6 के साथ एंड्रॉयड 14 पर बूट करेगा। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ कंपनी हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी देगी, जो 25W चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया जा सकता है।

फीचर्स

सेल्फी के लिए मिलेगा 13MP का कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी A15 5G में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5 इंच की OLED के दी जा सकती है। इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे मिल सकते हैं, जिसमें 50MP का मुख्य, 5MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। वॉलमार्ट लिस्टिंग से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी A15 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 139 डॉलर (लगभग 11,580 रुपये) हो सकती है।