Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी A15 5G गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, मिल सकते हैं ये फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी A15 5G में 5,000mAh की बैटरी होगी (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग गैलेक्सी A15 5G गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Nov 11, 2023
03:38 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग 2024 की पहली तिमाही में 2 गैलेक्सी A15 मॉडल लॉन्च कर सकती है, जिसमें गैलेक्सी A15 4G और गैलेक्सी A15 5G के शामिल होने की उम्मीद है। आगामी गैलेक्सी A15 5G को हाल ही में मॉडल नंबर SM-A156B के साथ बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। इस हैंडसेट ने गीकबेंच की मल्टी-कोर टेस्ट में 664 सिंगल कोर अंक और 1,717 मल्टी कोर अंक हासिल किए हैं।

फीचर्स

इस चिपसेट के साथ आएगा गैलेक्सी A15 5G

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी A15 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। बॉक्स के बाहर स्मार्टफोन वन UI 6 के साथ एंड्रॉयड 14 पर बूट करेगा। इसमें FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ कंपनी हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी देगी।

फीचर्स

सेल्फी के लिए मिलेगा 13MP का कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी A15 5G के रियर पैनल पर कितने कैमरे होंगे, फिलहाल इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन स्मार्टफोन में 50MP का मुख्य कैमरा मिलने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया जा सकता है। गैलेक्सी A15 4G मीडियाटेक हेलिओ G99 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 4GB तक रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें कंपनी 4,800mAh की बैटरी दे सकती है।