सैमसंग गैलेक्सी A05s 50MP कैमरा और इन फीचर्स के साथ 18 अक्टूबर को होगा लॉन्च
टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने गैलेक्सी A05 और गैलेक्सी A05s को मलेशिया में लॉन्च किया है। कंपनी ने अब आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि गैलेक्सी A05s अगले हफ्ते 18 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से शेयर किए गए पोस्टर से पता चलता है कि स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ आएगा, जिसे रैम प्लस फीचर का उपयोग करके 6GB और बढ़ाया जा सकेगा।
सैमसंग गैलेक्सी A05s में होगी 6.7 इंच की डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी A05s में 1,080×2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बॉक्स के बाहर यह एंड्रॉयड 13 आधारित वनUI.51 कोर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर बूट करेगा।
हैंडसेट 5,000mAh की बैटरी से होगी लैस
सैमसंग गैलेक्सी A05s में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का मुख्य, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो USB टाइप-C पोर्ट से 25W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सैमसंग गैलेक्सी A05s की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम होगी।