सैमसंग गैलेक्सी A05 और गैलेक्सी A05s पावरफुल बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जनिए सभी फीचर्स
सैमसंग ने आज (25 सितंबर) अपने सैमसंग गैलेक्सी A05 और गैलेक्सी A05s स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले कुछ महीने में अपने इन A सीरीज स्मार्टफोन्स को कंपनी भारत और कुछ अन्य बाजारों में भी लॉन्च कर सकती है। गैलेक्सी A05 और गैलेक्सी A05s की अनुमानित शुरुआती कीमत क्रमशः 10,899 रुपये और 12,299 रुपये हो सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी A05 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी A05 में 720×1,600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की PLS LCD डिस्प्ले दी है। हैंडसेट मीडियाटेक हेलिओ G85 चिपसेट से लैस है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज से जोड़ा गया है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
सैमसंग गैलेक्सी A05s के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी A05s में 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,080×2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 की डिस्प्ले है। इसमें भी 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़े गए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है। इसके रियर कैमरा सेटअप में 50MP मुख्य, 2MP मैक्रो और 2MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है। इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।