भारत में सैमसंग गैलेक्सी A03 की कीमत आई सामने, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
सैमसंग गैलेक्सी A03 के भारत में लॉन्च से पहले ही इस फोन की कीमत लीक हो गई है।
यह गैलेक्सी A-सीरीज का स्मार्टफोन है, जिसे पहली बार वियतनाम में नवंबर, 2021 में लॉन्च किया गया था।
लीक में बताया गया है कि इस फोन को भारत में एक मिड-रेज स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी A03 में UNISOC T606 चिपसेट, 48MP मुख्य कैमरा सेंसर और 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
रिपोर्ट
दो स्टोरेज ऑप्शंस में आएगा गैलेक्सी A03
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने माइ स्मार्ट प्राइ के साथ मिलकर भारत में सैमसंग गैलेक्सी A03 की कीमत की जानकारी साझा की है।
लीक में यह भी बताया गया है कि गैलेक्सी A03 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 3GB+32GB स्टोरेज और 4GB+64GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके साथ ही, लीक में बताया गया है कि फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और दो सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में होगा 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले
उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी A03 के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस में ग्लोबल वेरिएंट के समान ही होंगे।
सैमसंग गैलेक्सी A03 में इन्फिनिटी-V नॉच डिजाइन और 720x1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा।
इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस- ब्लैक, ब्लू और रेड में पेश किया जाएगा।
मिडरेंज डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी A03 का डाइमेंशन 164.2x75.9mm, मोटाई 9.1mm और वजन 206 ग्राम होगा।
प्रोसेसर
UNISOC T606 चिपसेट के साथ आएगा गैलेक्सी A03
सैमसंग गैलेक्सी A03 में ऑक्टा-कोर UNISOC T606 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसमें 4GB तक रैम और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
इसके अलावा, गैलेक्सी A03 में इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।
हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, ग्लोनास, गैलीलियो, ब्लूटूथ V5, और एक स्टैंडर्ड 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A03 स्मार्टफोन एंड्रायड 11 आधारित वन UI पर काम करेगा।
कैमरा
फोन में होगा 48MP का मुख्य कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी A03 में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ दो सेंसर्स दिए जाएंगे, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 48MP का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा।
सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में सामने की तरफ f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का कैमरा है।
सैमसंग गैलेक्सी A03 में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है।
स्मार्टफोन में IMG8322 GPU और 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
कीमत
इतनी होगी सैमसंग गैलेक्सी A03 की कीमत
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने भारत में सैमसंग गैलेक्सी A03 की कीमत का खुलासा किया है।
शर्मा ने बताया कि गैलेक्सी A03 के 3GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये होगी, जबकि फोन के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये होगी।
हालांकि, सैमसंग ने फोन की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।
सैमसंग गैलेक्सी A03 को वियतनाम में VND 2,990,000 (लगभग 9,700 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।