Page Loader
सैमसंग के पहले फोल्डेबल टैबलेट के लॉन्च में हो सकती है देरी, मिलेंगे ये फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी Z टैब स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है (तस्वीर: ट्विटर/@letsgodigitalNL)

सैमसंग के पहले फोल्डेबल टैबलेट के लॉन्च में हो सकती है देरी, मिलेंगे ये फीचर्स

Apr 10, 2023
11:35 am

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग अपने पहले फोल्डेबल टैबलेट के रूप में गैलेक्सी Z टैब को पेश करने की तैयारी कर रही है। टिपस्टर रेवेग्नस के अनुसार, सैमसंग का आगामी फोल्डेबल टैबलेट इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। टैबलेट को हाई-एंड गैलेक्सी टैब S9 लाइनअप के साथ पेश किया जाएगा, लेकिन अगर डिवाइस इस साल रिलीज नहीं होता है, तो इसे गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z के साथ 2024 में लॉन्च किया जाएगा।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी Z टैब के फीचर्स 

सैमसंग गैलेक्सी Z टैब में गैलेक्सी Z फोल्ड 4 स्मार्टफोन पर दी गई 7.6 इंच की स्क्रीन की तुलना में बड़ा AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। इसमें एक ट्रिपल-फोल्डिंग डिस्प्ले हो सकता है, जिसे कवर स्क्रीन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और S पेन को चार्ज करने के लिए एक मैग्नेटिक डॉक भी हो सकता है। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट और अधिक क्षमता वाली बैटरी दी जा सकती है।