सैमसंग डेवलेपर कॉन्फ्रेंस 2023: वन UI 6 समेत कंपनी ने की ये घोषणाएं
टेक दिग्गज सैमसंग ने आज (5 अक्टूबर) को सैमसंग डेवलेपर कॉन्फ्रेंस (SDC) का आयोजन किया। सैन फ्रांसिस्को में हुई यह कंपनी की नौंवी कॉन्फ्रेंस थी। सैमसंग के इस पार्टनर और डेवलेपर कार्यक्रम में कंपनी ने बिक्सबी, सैमसंग नॉक्स, स्मार्टथिंग्स और टाइजन आदि पर प्रमुखता से बात की। इस दौरान कंपनी ने अपने मल्टी-डिवाइस इकोसिस्टम के जरिये सुरक्षित और अधिक सतत अनुभवों को प्राप्त करने के नए तरीकों के बारे में बताया। आइये पूरी खबर जानते हैं।
वन UI 6 की दिखाई गई झलक
इवेंट में सैमसंग ने वन UI 6 की भी झलक दिखाई। यह कंपनी के मोबाइल यूजर इंटरफेस का सबसे ताजा वर्जन है। इसमें स्मार्टफोन अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स और पर्सनलाइज्ड स्टाइल जोड़े गए हैं। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सैमसंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोंग-ही हान ने कहा कि हर साल सैमसंग के 50 करोड़ प्रोडक्ट्स बिकते हैं और सैमसंग अकाउंट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 60 करोड़ को पार कर गई है।
स्मार्ट होम्स के लिए बेहतर होगी कनेक्टिविटी
सैमसंग ने बताया कि स्मार्टथिंग्स होम API1 की मदद से डेवलपर्स अब स्मार्ट-थिंग्स आधारित ऐप्स बना पाएंगे। साथ ही इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सेंसिंग टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ ही कंपनी मौजूदा और नए प्रोडक्ट्स में स्मार्टथिंग हब फंक्शनलिटी जोड़ने जा रही है, जिससे यूजर्स कनेक्टेड डिवाइस से अपने स्मार्टहोम को संचालित कर पाएंगे। नेटवर्किंग को बेहतर बनाने के लिए सैमसंग ने अकारा नामक कंपनी से साझेदारी की है।
स्मार्टथिंग्स के साथ इंटीग्रेट की जा रही बिक्सबी
सैमसंग लगातार स्मार्टथिंग्स के साथ बिक्सबी को इंटीग्रेट कर रही है। कंपनी ने इस बार मल्टी-डिवाइस एनवायरनमेंट में बेहतर कमांड कंट्रोल दिया है। इसकी मदद से अगर एक ही जगह कई डिवाइसेस कनेक्टेड है, तब भी बिक्सबी यह समझ सकेगी कि कौन-सी कमांड किस डिवाइस के लिए दी गई है। आगे चलकर इसे और संशोधित किया जाएगा और यह यूजर्स की भाषा को समझकर उनकी इच्छानुसार पर्सनलाइज अनुभव प्रदान कर सकेगी।
नॉक्स मैट्रिक्स को किया गया है अपडेट
सैमसंग ने पिछले साल यूजर्स की सुरक्षा और निजता को देखते हुए नॉक्स मैट्रिक्स पेश किया था। इस साल कंपनी इसे अपडेट करते हुए इसमें क्रेडेंशियल सिंक और ट्रस्ट चैन जोड़ रही है। साथ ही कंपनी ने सैमसंग नियो QLED 8K TVs स्मार्ट टीवी और चुनिंदा गैलेक्सी A स्मार्टफोन के लिए नॉक्स वॉलेट पेश करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स को और सुविधा होगी और उन्हें बेहतर सुरक्षा और निजता मिलेगी।
टाइजन OS को लेकर हुई यह घोषणा
सैमसंग ने बताया कि वह 7 इंच की स्क्रीन वाले होम एप्लायंस समेत कई नए प्रोडक्ट्स में टाइजन ऑरपेटिंग सिस्टम देने जा रही है। बता दें कि टाइजन सैमसंग गेमिंग हब समेत कंपनी के इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस को भी पावर कर रहा है।
हेल्थ के लिए ये काम कर रही सैमसंग
सैमसंग ने कंपनी के बायोएक्टिव सेंसर का इस्तेमाल कर हेल्थ सॉल्यूशंस बनाने वाले डेलवपर और पार्टनर के सैमसंग प्रिविलेज्ड हेल्थ SDK को जारी रखने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि वह क्लिनिकल रिसर्च के लिए MIT मीडिया लैब और अस्पतालों से साझेदारी कर रही है। इवेंट में कंपनी ने अपनी नई सैमसंग फूड सर्विस की भी जानकारी दी। कंपनी सैमसंग हेल्थ के साथ सैमसंग फूड को इंटीग्रेट करने की योजना बना रही है।