
खरीदना है नया टैबलेट? छात्रों के लिए खास ऑफर लाई सैमसंग
क्या है खबर?
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग भारतीय छात्र-छात्राओं के लिए खास ऑफर लेकर आई है।
'बैक टू स्कूल' कैंपेन के साथ सैमसंग स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों को नया टैबलेट खरीदने पर डिस्काउंट्स दे रही है।
अगर आप छात्र हैं और सैमसंग गैलेक्सी टैब्स खरीदना चाहते हैं तो इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।
कंपनी के गैलेक्सी टैब S6 लाइट, टैब A7, टैब S7 और टैब S7+ को इस ऑफर का हिस्सा बनाया गया है।
ऑफर
10,000 रुपये तक का डिस्काउंट
कंपनी अपने गैलेक्सी टैब S6 लाइट, गैलेक्सी टैब S7, गैलेक्सी टैब S7+ और गैलक्सी A7 टैबलेट्स पर डिस्काउंट दे रही है।
गैलेक्सी टैब S7+ और टैब S7 खरीदने वाले ग्राहकों को कीबोर्ड कवर खरीदने पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
टैब S7+ और S7 के साथ बंडल ऑफर में कीबोर्ड कवर की कीमत इस ऑफर के साथ 7,999 रुपये और 5,999 रुपये होगी।
HDFC बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर कैशबैक ऑफर भी इन टैबलेट्स के साथ मिल रहा है।
बड्स
डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद पाएंगे गैलेक्सी बड्स+
गैलेक्सी टैब S6 लाइट के साथ मिलने वाले ऑफर की बात करें तो इसके साथ गैलेक्सी बड्स+ को खास डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है।
सैमसंग ने कहा है कि ग्राहक खास ऑफर में इस टैबलेट के साथ 1,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर गैलेक्सी बड्स+ TWS खरीदे जा सकते हैं।
वहीं, यह डिवाइस खरीदने के लिए HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
सेल
फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों पर मिलेगा फायदा
सैमसंग ने बताया है कि ग्राहक टैबलेट्स पर मिलने वाले इन स्पेशल ऑफर्स का फायदा शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर उठाया जा सकेगा।
दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर जल्द सैमसंग ब्रैंड डेज सेल होने वाली है।
साउथ कोरियन कंपनी ने बताया है कि अमेजन पर यह सेल 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलेगी।
वहीं, फ्लिपकार्ट पर 19 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच इन ऑफर्स का फायदा मिलेगा।
जानकारी
कॉलेज या स्कूल का छात्र होना जरूरी
छात्रों को मिलने वाले ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए उन्हें अपने स्कूल या कॉलिंग के आधिकारिक ईमेल एड्रेस से सैमसंग स्टूडेंट एवांटेज में लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उन्हें सैमसंग के आधिकारिक स्टूडेंट ID वैलिडेशन पार्टनर स्टूडेंट आइडेंटिफाइ पर अपनी पहचान वेरिफाइ करवानी होगी।