सैमसंग के एक्सिनोस मॉडेम 5300 में मिलेगी 10Gbps तक डाऊनलोड स्पीड की सुविधा
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग ने 4nm EUV निर्माण प्रक्रिया द्वारा निर्मित अपने नवीनतम एक्सिनोस मॉडेम 5300 की घोषणा की है, जो प्रभावशाली डाउनलोड और अपलोड स्पीड और बेहतरीन बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। कंपनी नए एक्सिनोस मॉडेम के साथ 10Gbps तक डाऊनलोड और 3.87Gbps तक अपलोड स्पीड देने का वादा कर रही है। यह 5G (NSA और SA दोनों मोड में), LTE, 3G और 2G तक के समर्थन के साथ क्रॉस-जेनरेशन नेटवर्क कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
टेंसर 3 चिपसेट पर डेब्यू कर सकता है एक्सिनोस मॉडेम 5300
सैमसंग के अनुसार, एक्सिनोस मॉडेम 5300 को कई वैश्विक मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों (MNOs) द्वारा सत्यापित किया गया है और नवीनतम 3GPP 5G NR रिलीज 16 मानक का समर्थन करता है। कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि कौन सा चिपसेट एक्सिनोस मॉडेम 5300 मोडेम का उपयोग पहले करेगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मॉडेम गूगल के टेंसर 3 चिपसेट पर पर डेब्यू कर सकता है, जो पिक्सल 8 सीरीज के साथ लॉन्च होगा।