सैम ऑल्टमैन फिर बने OpenAI के CEO, कंपनी ने दी जानकारी
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने सैम ऑल्टमैन को फिर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के तौर पर नियुक्त कर दिया है। इसकी जानकारी कंपनी ने एक्स पर पोस्ट साझा कर दी। साथ ही कंपनी ने मीरा मूर्ति को CTO और ग्रेग ब्रॉकमैन को बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। इसके अलावा, नए प्रारंभिक बोर्ड में ब्रेट टेलर, लैरी समर्स और एडम डी'एंजेलो को भी शामिल करने का फैसला किया गया है।
ऑल्टमैन ने मुख्य वैज्ञानिक को लेकर कही यह बात
सैम ऑल्टमैन ने उन्हें CEO के पद से हटाने के बोर्ड के फैसले का समर्थन करने वाले मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुत्स्केवर को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मैं इल्या का सम्मान करता हूं, मुझे लगता है कि वह इस क्षेत्र के मार्गदर्शक हैं और एक अच्छे इंसान हैं। मेरे मन में उनके प्रति कोई दुर्भावना नहीं है।" ऑल्टमैन ने बताया कि इल्या अब बोर्ड में काम नहीं करेंगे, लेकिन उनसे OpenAI में काम जारी रखने पर चर्चा करेंगे।
इस कारण बदला कंपनी ने फैसला
18 नवंबर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी ने ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया था। ऑल्टमैन को कंपनी से बर्खास्त किए जाने के बाद OpenAI में काम करने वाले 700 में से लगभग 500 कर्मचारियों ने इस्तीफे की धमकी दी थी। इससे नाराज कर्मचारियों के अतिरिक्त OpenAI के कई निवेशक भी बोर्ड के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा करने की तैयारी कर रहे थे। इसके अलावा निवेशकों ने ऑल्टमैन को वापस लाने का दबाव डाला था।