भारत में 3,000 रुपये सस्ता हुआ iQOO नियो 6 स्मार्टफोन, जानें नई कीमत
भारत में iQOO कंपनी ने अपना लेटेस्ट फोन iQOO नियो 6 को मई में लॉन्च किया था, जिसपर अब 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप iQOO नियो 6 फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए फायदे की डील हो सकती है। फोन में 6.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले के अलावा क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर दिया गया है। वैसे, इस फोन को हार्डकोर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है।
iQOO नियो 6 पर मिल रहा 3,000 रुपये का डिस्काउंट
1 जुलाई से 4 जुलाई तक अमेजन पर iQOO नियो 6 स्मार्टफोन रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा। वर्तमान में iQOO नियो 6 के बेस वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज वाला फोन 29,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसके अलावा 12GB+256GB टॉप वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। फोन पर 3,000 रुपये की छूट मिलने के बाद बेस वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 26,999 तो 12GB+256GB टॉप वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये हो जाएगी।
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा डिस्काउंट
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन सिर्फ ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके खरीदारी करने वाले ग्राहक को 3,000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 12,150 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
iQOO नियो 6 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
iQOO नियो 6 स्मार्टफोन में 6.62 इंच की फुल HD+ रेज्योलूशन E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले में 1300 Nits की ब्राइटनेस मिलती है। स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड फनटचOS 12 पर काम करता है।
iQOO नियो 6 में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
iQOO नियो 6 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और दो मेगापिक्सल का सेंसर शामिल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
iQOO एक चाइनीज कंपनी है, जिसकी स्थापना दो वर्ष पहले साल 2019 में हुई थी। iQOO चीन की ही एक अन्य मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो की पेरेंट कंपनी है, जिसे 30 जनवरी 2019 में एक स्वतंत्र ब्रैंड घोषित कर दिया गया था।