LOADING...
रॉकस्टार गेम्स ने आगे बढ़ाई GTA 6 की लॉन्चिंग, जानिए कब होगा 
रॉकस्टार गेम्स GTA 6 को अगले साल लॉन्च करेगी (तस्वीर: एक्स/@RockstarGames)

रॉकस्टार गेम्स ने आगे बढ़ाई GTA 6 की लॉन्चिंग, जानिए कब होगा 

May 02, 2025
06:48 pm

क्या है खबर?

गेम निर्माता कंपनी रॉकस्टार गेम्स ग्रैंड थेफ्ट ऑटो सीरीज की छठी किस्त (GTA 6) को अब 26 मई, 2026 को लॉन्च करेगी। पहले इस प्रतिष्ठित GTA सीरीज को अगस्त, 2025 में लॉन्च किया जाना निर्धारित किया गया था। कंपनी ने अपने एक्स अकाउंट पर गेमिंग प्रेमियों से माफी मांगने के साथ यह जानकारी पोस्ट की है, जिसमें कहा गया कि यह बहुत खेदजनक है कि यह आपकी अपेक्षा से बाद में है।

बयान 

देरी के लिए कंपनी ने क्या कहा?

रॉकस्टार गेम्स ने पोस्ट में लिखा है, "नए ग्रैंड थेफ्ट ऑटो को लेकर दिलचस्पी और उत्साह हमारी पूरी टीम के लिए वाकई बहुत ही विनम्र करने वाला रहा है। हम गेम को पूरा करने के लिए आपके सहयोग और धैर्य के लिए आपका धन्यवाद करना चाहते हैं।" इसमें आगे कहा है, "हमें उम्मीद है कि आप समझेंगे कि हमें आपकी अपेक्षा और योग्यता के स्तर पर गुणवत्ता प्रदान करने के लिए इस अतिरिक्त समय की आवश्यकता है।"

ट्विटर पोस्ट

कंपनी ने किया यह पोस्ट 

बदलाव 

GTA 6 में क्या मिलेंगे बदलाव?

GTA 6 में GTA 5 जैसे रॉकेट लॉन्चर, कॉम्पैक्ट SMG, असॉल्ट राइफल, चाकू और पंप एक्शन शॉटगन जैसे हथियार मिल सकते हैं। आगामी गेम में खिलाड़ी 'ट्रैकर जैमर' डिवाइस का उपयोग करके पुलिस की पकड़ से बच सकते हैं, जो GPS डिवाइस को सिग्नल भेजने या प्राप्त करने से रोकता है। GTA 6 में कार चोरी मशीन, कैरेक्टर एनिमेशन और जेसन और लूसिया नाम के 2 मुख्य पात्रों में संभावित बदलाव भी शामिल हो सकते हैं।